हथुआ : ऐतिहासिक गोपाल मंदिर परिसर में पारंपरिक श्री कृष्ण छठिहार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हथुआ राज द्वारा संचालित इंपीरियल ग्रुप के स्कूली बच्चों ने भक्ति गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शनिवार की शाम आयोजित महोत्सव का उद्घाटन हथुआ राज के वंशज महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही, महारानी पूनम शाही, युवरानी विदिशा साही, प्रिंसेस हिमांगिनी साही, मृगांगिनी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई.
वहीं, इंपीरियल ग्रुप छपरा, हथुआ के स्कूली बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी एक से बढ़ कर एक मनमोहक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण महारानी पूनम शाही बीएड कॉलेज के प्राचार्य आलोक तिवारी ने दिया. मंच का संचालन इंपीरियल ग्रुप के डायरेक्टर संजय कुंवर, प्रिया कुंवर ने किया. कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी गीत, भजन, सोहर तथा नृत्य आदि की प्रस्तुति पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर के थाई टेंपल के चीफ मॉन्क फ्रा सोंग क्रान, डीडीसी दयानंद मिश्र शामिल हुए.
यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र कुशीनगर स्थित थाई मंदिर से आये बौद्ध भिक्षुओं ने थाई भाषा में हथुआ की सुख-शांत एवं समृद्धि के लिए मंगल कामना की. दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.
