गोपालगंज : एनएच 85 पर थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला चारमुहानी के पास सिटी साइट से हादसा होने के बाद घायल छात्र शादिक को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने छात्र की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हंगामा करने से रोकने की कोशिश की तो तोड़फोड़ शुरू कर दिया. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए रखा गया व्हील चेयर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
अस्पताल के सुरक्षा बलों ने आक्रोशित परिजनों से सख्ती से निबटना शुरू किया तो मामला शांत हुआ. सदर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ किये जाने के दौरान मरीजों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इमरजेंसी वार्ड के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. उधर, उपद्रव की सूचना मिलने पर नगर थाना व थावे थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि परिजनों का हंगामा और सरकारी उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सिर्फ व्हील चेयर को नुकसान पहुंचाया गया है.
यात्रियों को उतारकर सिटी राइड बस को किया क्षतिग्रस्त : छात्र की मौत के विरोध में नाराज परिजनों ने पीछा करते हुए चौराव के समीप सिटी साइट बस को पकड़ लिया. बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर क्षतिग्रस्त कर दिया व वाहन को एनएच 85 पर ही पलट दिया. चालक को अपने कब्जे में लेकर बेरहमी से पिटाई की. नगर थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद चालक को उग्र लोगों के बीच से मुक्त कराया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बेटे की मौत से बेहोश हो गयी मां : बेटे की मौत होने की खबर मिलते ही शादिक की मां बेहोश हो गयी. बेदू टोला में अपने मायके रहकर बेटे को महिला पढ़ा रही थी. आसपास के लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे. शादिक तीन भाइयों में तौशिफ रजा, आतिफ रजा का मंझला भाई था.
ड्राइवर की हालत गंभीर, पुलिस कस्टडी में चल रहा इलाज : गोपालगंज. छात्र की मौत के विरोध में लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. थावे और नगर थाने की पुलिस चौराव गांव के समीप पहुंची, तबतक चालक बेहोश हो चुका था. पुलिस ने चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी राजेश राम के रूप में की है. घायल चालक का इलाज थावे पीएचसी में पुलिस की कस्टडी में चल रहा है. पुलिस ने चालक से पूछताछ करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
ननिहाल में करता था पढ़ाई
शादिक अहमद अपने ननिहाल बेदू टोला में रहकर पढ़ाई करता था. शादिक स्कूल गाड़ी से ही आता-जाता था. शादिक के पिता पेंटर का काम करते हैं. ननिहाल में मासूम की मौत होने से परिजन सदमे में हैं. आसपास के लोग भी बस चालक के प्रति आक्रोशित थे.
वाहन को किया जब्त
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. थावे थाने की पुलिस ने क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त वाहन को सीधा कर अपने कब्जे में लिया. उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बैकुंठपुर में व्यवसायी की हत्या के विरोध में बाजार बंद
मोबाइल से खुलेगा हत्या का राज
व्यवसायी सुनील साह के मोबाइल से हत्या का खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है. सुनील ने वारदात होने से पहले अपने बड़े भाई से फोन पर बातचीत की थी. पुलिस सुनील के कॉल डिटेल खंगाल रही है. फिलहाल संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है.
चार कारतूस व खोखे मिले : पुलिस को घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक के पॉकेट से चार कारतूस व दो खोखे मिले. परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने के बाद गोली व खोखा पॉकेट में रखने की बात कही है.