फुलवरिया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्वान पंडित त्रिभुवन तिवारी ने पूजा संपन्न करायी. विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी. जिन सड़कों की आधारशिला रखी गयी, उनमें कोयलादेवा मुसटोली से हथुआ आइटीआइ मोड़ तक 12 किमी, श्रीनगर से जटहा तक 6 किमी तथा बंसी बतरहा से साहू चक तक 2.45 किमी लंबी सड़कें शामिल हैं. विधायक ने बताया कि कोयला देवा पंचायत फुलवरिया प्रखंड की सबसे बड़ी पंचायत है, जिसमें 18 वार्ड हैं. यहां सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुधार के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक प्रगति को भी बल मिलेगा. कार्यक्रम में राजद नेता संतोष कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रो. अली अकबर अंसारी, मुखिया दिलीप बैठा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है