सिधवलिया (गोपालगंज) : महम्मदपुर से मांगलिक गीतों के बीच सज-धज कर बरात सीवान जिले के बसंतपुर में जगतपुर महुआरी गांव के लिए निकली. पांच किलोमीटर दूर जाते ही बैकुंठपुर की ओर से तेजी से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने दूल्हे की कार में टक्कर मार दी. हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई सुशील कुमार उर्फ बबन (10 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूल्हा समेत छह अन्य घायल हो गये.
घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में मृतक सुशील कुमार की बहन, चालक राजेश शर्मा, चाचा रामू उर्फ रामकुमार ठाकुर समेत छह लोग शामिल हैं. दो की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी मच गयी.
धूमधाम से निकली बरात बैरंग लौट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की शाम महम्मदपुर पांडेय टोला के दीनबंधु ठाकुर के पुत्र सुजीत कुमार की शादी सीवान जिले के बसंतपुर थाने के जगतपुर महुआरी गांव के सुरेंद्र ठाकुर की पुत्री पिंकी से होनेवाली थी. कुछ दिन पहले तिलक चढ़ा था और मंगलवार को धूमधाम से बरात निकली थी. सुजीत कार में दूल्हे के रूप में सवार होकर शादी करने जा रहा था, लेकिन जैसे ही कार लखनपुर-महम्मदपुर पथ के बहदुरा लंगड़ा मोड़ के पास पहुंची तो सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद बोलेरो का चालक भाग निकला. घटनास्थल से पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है. जबकि रामकुमार ठाकुर की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो के मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.