गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा के चार बैंक अधिकारियों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के संजय कुमार सिंह ने मुख्य शाखा प्रबंधक सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया है कि एसबीआई के एडीबी ब्रांच गोपालगंज बंजारी रोड स्थित शाखा से कृषि ऋण के लिए आवेदन दिया और जेवर बैंक को मार्गेज किया जो बैंक द्वारा प्राधिकृत जांचकर्ता जांच कर प्रतिवेदन देने के बाद बैंक अभियोगी को तीन लाख रुपया दे दिये.
वहीं दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के अमवां नकछेद गांव के रहने वाले डब्लु कुमार पाठक ने बंजारी रोड़ स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक कृषि विकास शाखा के शैलेंद्र कुमार व तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक राघव पांडेय, रंजन कुमार, तत्कालीन फील्ड ऑफिसर्स सुरेंद्र प्रसाद व मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुईया गांव के रहने वाले सतीश प्रसाद उर्फ सतीश प्रसाद के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि उसने बंजारी रोड स्थित एसबीआई में अपना जेवर रखकर तीन लाख 59 हजार रुपये का ऋण लिया था. उसके सोने के जेवर बदलकर उसके उपर झूठा केस नगर थाने में दर्ज कराया गया है.