भोरे : होली को लेकर बिहार में यूपी से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. इसका बड़ा खुलासा तब हुआ, जब यूपी पुलिस ने बिहार की सीमा पर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे चार तस्करों को पकड़ा. तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में शराब व एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है. बताया जाता है कि यूपी के खामपार थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय को सूचना मिली कि एक गाड़ी में शराब लेकर बिहार के चार तस्कर जा रहे हैं, जिसे होली में खपाना है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार की सीमा पर गोबरहीं गांव के पास घेराबंदी कर दी, जहां शराब के साथ चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तस्करों की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाने के जिगना निवासी रामदरश भगत के पुत्र लालबाबू भगत, समस्तीपुर जिले के चामौसी थाने के रसुलपुर निवासी रामदेव पांडेय के पुत्र अजय पांडेय, पटना जिले के दानापुर निवासी हरिकिशुन सिंह के पुत्र राकेश सिंह, जक्कनपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गयी है.