गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक पक्ष से राज कुमार ठाकुर की पत्नी पुतुल देवी ने आरोप लगाया है कि उसका देवर श्रीकांत ठाकुर गेंद खेल रहा था.
उसी दौरान उसकी गेंद पड़ोसी के दरवाजे के पास चली गयी. तभी राजबलम यादव ने गेंद बांस में फेंक दी. इस बाबत पूछे जाने पर उसकी पिटाई की जा रही थी. जब बीच-बचाव करने गयी उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने राजबलम यादव सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष से नगेंद्र यादव की पत्नी अनीता देवी ने आरोप लगाया कि बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने आयी भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया.इस मामले को लेकर पीड़ित ने राजकुमार ठाकूर सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.