दो चरणों में हर पंचायत में लगेगा कैंप
गोपालगंज : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की सूची में सुधार के लिए पांच जनवरी यानी शुक्रवार से कैंप लगेगा. इसमें पेंशनधारियों के भुगतान के लिए डिजिटलाइज किया जायेगा. वहीं वैसे लाभुक जिन्हें पूर्व से पेंशन प्राप्त हो रहा है और पेंशनधारियों की सूची में उनका नाम छूट गया है, उसमें सुधार करा सकते हैं. समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर डीएम राहुल कुमार के द्वारा आगामी पांच जनवरी, शुक्रवार से पंचायतवार कैंप लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान किये जाने का निर्देश किया गया है, ताकि पेंशनधारियों को हर माह पेंशन की राशि उनके बैंक खातें में प्राप्त हो सके.
जिला प्रशासन के द्वारा हर पंचायत में दो चरण में कैंप लगाये जाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है. जिसके तहत प्रथम चरण के कैंप का आयोजन पांच जनवरी 2018 से शुरू होकर 13 जनवरी 2018 तक चलेगा, जबकि द्वितीय चरण का कैंप 27 जनवरी 2018 से शुरू होकर सात फरवरी 2018 तक चलेगा. प्रत्येक दिन प्रत्येक प्रखंड के तीन से चार पंचायतों में कैंप का आयोजन किया जायेगा. वही जो लाभुक प्रथम चरण के कैंप में नहीं पहुंच पायेंगे उनके लिए द्वितीय चरण के कैंप का आयोजन किया जायेगा.
इसको लेकर डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है, साथ ही सभी बीडीओ को यह भी कहा गया है कि अपने स्तर से सभी पंचायतों में कैंप का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये. कैंप में स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा और अलाव की व्यवस्था भी की जाये.
कैंप में बनेगा आधार कार्ड, खुलेगा बैंक खाता : पेंशनधारियों का आधार कार्ड भी तैयार किया जायेगा, जबकि बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा कैंप में ही लाभुक का बैंक खाता खोला जायेगा. लाभुकों के भुगतान पंजी की जांच की जायेगी और उसे ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इस बार समाज कल्याण विभाग के द्वारा लाभुकों के सभी प्रकार के समस्याओं का निदान को लेकर कैंप का आयोजन किया गया है.
