गोपालगंज : एनआईए की कार्रवाई के बाद शहर में पुलिस अलर्ट है. नगर थाना पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों वाहनों की जांच शुरू कर दी है. बिना नंबर के वाहन, काला शीशा लगे वाहनों की खासतौर पर पुलिस जांच कर रही है. नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी के निर्देश पर विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है.
उधर, बेतिया, मोतिहारी और उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े इलाकों में भी पुलिस वाहनों की जांच कर रही है. शहर के बंजारी, अरार चौक, जंगलिया, हजियापुर और पोस्ट ऑफिस चौक पर वाहनों की जांच की. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े शेख अब्दुल नईम व धन्नु राजा पर कार्रवाई के बाद पुलिस अलर्ट है.