Advertisement
पाक की टी-शर्ट पहन घूमने वाले का नहीं मिला सुराग
कटेया थाने में 20 अक्तूबर, 2016 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी गोपालगंज : एक साल पूर्व पाक की टी-शर्ट पहन कर एक युवक कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव से निकले जुलूस में शामिल हुआ था. इस मामले में कटेया थाना क्षेत्र के रामदास बगही गांव के हरिकेश यादव की तहरीर पर कटेया थाने में […]
कटेया थाने में 20 अक्तूबर, 2016 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
गोपालगंज : एक साल पूर्व पाक की टी-शर्ट पहन कर एक युवक कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव से निकले जुलूस में शामिल हुआ था. इस मामले में कटेया थाना क्षेत्र के रामदास बगही गांव के हरिकेश यादव की तहरीर पर कटेया थाने में 20 अक्तूबर, 2016 में जयपुर टोला सैदपुरा का रहने वाले युवक लड्डन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पुलिस के हाथ युवक के साथ अन्य लोगों का वीडियो फुटेज लगा था, जिसमें कई युवक पाक की टी-शर्ट पहनकर देश विरोधी नारे लगा रहा थे. वीडियो फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में लगी. पुलिस अभी कुछ कर पाती कि लड्डन भूमिगत हो गया. पुलिस आज तक उसका सुराग नहीं ढूंढ़ पायी. लड्डन वर्षों से कश्मीर में रहता है.
उसके अलगाववादी संगठनों या आतंकियों से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी थी. उधर, जानकार सूत्रों का मानना है कि कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर टोला सैदपुरा का रहने वाले युवक लड्डन का संबंध कश्मीर के अलगाववादी या आतंकी संगठनों से होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement