गोपालगंज : सर्व शिक्षा अभियान में प्राइवेट स्कूलों को रजिस्ट्रेशन देने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद संभाग प्रभारी बुधवार को कार्यालय नहीं पहुंचा. दूसरे दिन सर्व शिक्षा अभियान में संभाग प्रभारी के कार्यालय में कुर्सियां खाली थीं. अन्य कर्मियों ने भी संभाग प्रभारी के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.
वहीं, विभाग की डीपीओ पूनम चौधरी ने कहा कि मुझे भी जानकारी नहीं है कि संभाग प्रभारी कहां हैं. विभाग के कर्मी पूरे दिन खामोशी में थे. कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय आनेवाले शिक्षक हो या कोई अन्य, उन्हें तत्काल कार्यालय से लौटा दिया जा रहा था. शिक्षा विभाग की ओर से अबतक रिश्वत लेनेवाले संभाग प्रभारी पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.