7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद ऑफिस नहीं पहुंचे संभाग प्रभारी

गोपालगंज : सर्व शिक्षा अभियान में प्राइवेट स्कूलों को रजिस्ट्रेशन देने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद संभाग प्रभारी बुधवार को कार्यालय नहीं पहुंचा. दूसरे दिन सर्व शिक्षा अभियान में संभाग प्रभारी के कार्यालय में कुर्सियां खाली थीं. अन्य कर्मियों ने भी संभाग प्रभारी के बारे में कुछ भी बताने […]

गोपालगंज : सर्व शिक्षा अभियान में प्राइवेट स्कूलों को रजिस्ट्रेशन देने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद संभाग प्रभारी बुधवार को कार्यालय नहीं पहुंचा. दूसरे दिन सर्व शिक्षा अभियान में संभाग प्रभारी के कार्यालय में कुर्सियां खाली थीं. अन्य कर्मियों ने भी संभाग प्रभारी के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.

वहीं, विभाग की डीपीओ पूनम चौधरी ने कहा कि मुझे भी जानकारी नहीं है कि संभाग प्रभारी कहां हैं. विभाग के कर्मी पूरे दिन खामोशी में थे. कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय आनेवाले शिक्षक हो या कोई अन्य, उन्हें तत्काल कार्यालय से लौटा दिया जा रहा था. शिक्षा विभाग की ओर से अबतक रिश्वत लेनेवाले संभाग प्रभारी पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

क्या है पूरा मामला : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सभी निजी स्कूलों को विभाग से निबंधन कराना है. निबंधन कराने के नाम पर सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत संभाग प्रभारी कृष्णा कुमार को अधिकृत किया गया है. संभाग प्रभारी ने निबंधन कराने के नाम पर 35 हजार रुपये की डिमांड की. किस्तों में पैसा देने के बाद स्कूल का निबंधन कराया गया. निबंधन के लिए रिश्वत लेते हुए संभाग प्रभारी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें