35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा के बदले ‘दर्द’ दे रहे डॉक्टर अब कहां जाएं परेशान मरीज

लापरवाही. आेपीडी में नहीं मिलते डॉक्टर, कैसे होगा इलाज सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है. यहां डॉक्टर के आने का कोई टाइम-टेबल नहीं है. शुक्रवार को दूसरे दिन ‘प्रभात खबर’ की टीम दिन के 10.51 बजे जब ओपीडी पहुंची, तो मरीज इलाज कराये बिना लौट रहे थे. […]

लापरवाही. आेपीडी में नहीं मिलते डॉक्टर, कैसे होगा इलाज

सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है. यहां डॉक्टर के आने का कोई टाइम-टेबल नहीं है. शुक्रवार को दूसरे दिन ‘प्रभात खबर’ की टीम दिन के 10.51 बजे जब ओपीडी पहुंची, तो मरीज इलाज कराये बिना लौट रहे थे. प्रस्तुत है ‘गोविंद कुमार’ की रिपोर्ट.
गोपालगंज : सुबह के 10.51 बजे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीज डाॅक्टर का इंतजार कर रहे हैं. तीन विशेषज्ञ डॉक्टर के चैंबर खुले हैं, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं हैं. आने-जाने वालों से मरीज डाॅक्टर के बारे में पूछ रहे हैं. शुक्रवार को यह नजारा था सदर अस्पताल का, जहां 11 बजे ही ओपीडी में खोजने पर भी डॉक्टर नहीं मिल रहे थे.
ठंड के मौसम में ठिठुरते हुए पहुंचे मरीज डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें एक भी डॉक्टर के दर्शन नहीं हुए. नियमानुसार ओपीडी का निर्धारित समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है, लेकिन ड्यूटी हाजिरी बनाने के बाद 11 बजते ही डॉक्टर गायब हो जाते हैं. कई विभागों में ताला लग जाता है. स्वास्थ्य विभाग की कार्यशौली पर सवाल खड़ा कर रहा है. आखिर इसकी जिम्मेवारी किसकी है.
दो घंटा इंतजार के बाद लौटा दिव्यांग : उचकागांव के बरारी जगदीश गांव से श्याम लाल महतो, मांझा की जमारिया खातून, महुअवा के सुफियान बच्चों को दिखाने के लिए पहुंचे थे. ठंड के मौसम होने के कारण सुबह में ही पहुंच गये थे. ओपीडी में दोपहर 11.10 बजे पहुंचने के बाद कोई शिशु रोग संबंधित डॉक्टर नहीं मिले. अस्पताल प्रशासन को भला-बुरा कह कर मायूस श्याम लाल महतो लौट गये. वहीं, दिव्यांग राजेश कुमार भी पर्ची कटाने के दो घंटे बाद लौट गया.
एक डॉक्टर कर रहे थे इलाज : ओपीडी में फिजिशियन चिकित्सक डॉ अभिषेक शेखर मरीजों की इलाज कर रहे थे. टीम के पहुंचने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार भी मिले. उन्होंने बताया कि मरीजों की जांच करने के बाद बाहर इमरजेंसी वार्ड में गया था. वहीं, अन्य चिकित्सक नदारद थे. यहां तक की अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय में भी कर्मी नदारद मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें