दोनों तस्कर नगर थाने के भितभेरवां गांव के हैं निवासी
Advertisement
शराब व हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दोनों तस्कर नगर थाने के भितभेरवां गांव के हैं निवासी कुचायकोट : यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने की पुलिस को बीते गुरुवार की रात बड़ी सफलता हासिल हुई. पुलिस ने हफुआं चतुर्भुज गांव के समीप दो शराब तस्करों सह अपराधियों को दो देशी पिस्तौल, दो कारतूस व 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ […]
कुचायकोट : यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने की पुलिस को बीते गुरुवार की रात बड़ी सफलता हासिल हुई. पुलिस ने हफुआं चतुर्भुज गांव के समीप दो शराब तस्करों सह अपराधियों को दो देशी पिस्तौल, दो कारतूस व 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी. गिरफ्तार दोनों अपराधी सह तस्कर गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव के निवासी हैं.
उनकी पहचान भितभेरवां गांव निवासी सगीर के पुत्र नजीर खां और विद्या प्रसाद के पुत्र राजकुमार के रूप में की गयी है. बताया गया कि तरेयासुजान थाने के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी शराब लेकर तीनफेडियां गांव की ओर से बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने हफुआं चतुर्भुज गांव के पास घेराबंदी की. इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. पुलिस ने अचानक उन्हें घेरा तो वे बाइक लेकर गिर पड़े और भागने लगे. इस पर पुलिस बल ने दौड़ कर उन्हें पकड़ लिया. जांच के दौरान दोनों के पास से एक कार्टन में रखी 48 बोतल अंग्रेजी शराब, 315 बोर के दो देशी कट्टे व दो कारतूस बरामद हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनमें से एक नजीर खां पूर्व में भी सलेमगढ़ में असलहा के साथ पकड़ा गया था.
दोनों गिरफ्तार अपराधी सह तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अभियान में थानाध्यक्ष के साथ-साथ बहादुरपुर चौकी प्रभारी नंदलाल प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह,सिपाही सुशील व सुनील सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement