गोपालगंज : जूही को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र सड़क पर उतर आये. इनका साथ स्थानीय लोगों ने भी दिया. उन्होंने हाथों में कैंडल और तख्ती लेकर नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया. डाकघर चौक से निकला कैंडल मार्च विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ. पुलिस से इंसाफ मांग रहे लोगों का आरोप था कि विशंभरपुर पुलिस जूही हत्याकांड के बाद से मामले में शिथिल रही है. पुलिस ने पति यशंवत पांडेय, ससुर ओमप्रकाश पांडेय से पूछताछ करने में कोरम पूरा किया है.
कांड की मास्टरमाइंड उसकी सास शकुंतला देवी और रतन पांडेय के यूपी में छिपे होने की जानकारी होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. एसपी के आदेश के बाद भी थानेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. एक राजनेता के दबाव में पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी है. कैंडिल मार्च में मुख्य रूप से जूही के भाई प्रभात तिवारी, पीयूष तिवारी, मनीष, अखिलेश, बब्लू, राकेश, पंकज, सुजीत, राणा सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं दूसरी तरफ एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस उद्भेदन के करीब है.