24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नये मरीजोंे में पाये गये डेंगू लक्षण, कई पटना रेफर

डेंगू का डंक. मच्छरों को मारने के लिए नहीं हो रही गांवों में फॉगिंग गोपालगंज : डेंगू का वायरस शहर के साथ गांवों में तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में डेंगू की चपेट में 15 नये मरीज आये हैं. कुचायकोट, उचकागांव, मीरगंज के नये इलाके इसकी चपेट में आ गये हैं. इसके […]

डेंगू का डंक. मच्छरों को मारने के लिए नहीं हो रही गांवों में फॉगिंग

गोपालगंज : डेंगू का वायरस शहर के साथ गांवों में तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में डेंगू की चपेट में 15 नये मरीज आये हैं. कुचायकोट, उचकागांव, मीरगंज के नये इलाके इसकी चपेट में आ गये हैं. इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. सरेया वार्ड नं एक की राधिका देवी, राजेंद्रनगर के श्याम प्रसाद, राजीवनगर की सरस्वती देवी में भी डेंगू के लक्षण मिले हैं. कुचायकोट के विंदवलिया के बाद डेंगू का वायरस
कुचायकोट, भठवां परशुराम, बलिवन में भी फैल गया है. उधर, कटेया तथा विजयीपुर में डेंगू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग कराने के प्रति गंभीर नहीं है. बहरहाल, स्थिति यह है कि इलाज को लेकर एक ओर जहां परिजन परेशान हैं, तो ग्रामीण यह सोच कर चिंतित हैं कि डेंगू का डंक कब और किसको लग जाये कोई ठीक नहीं जानता. मच्छरों से बचने के लिए नालियों की सफाई रखें और उसमें एंटी लार्वा का छिड़काव करें. घर में रखा टूटा-फूटा सामान बाहर कर दें. बुखार आने पर फौरन ही डॉक्टर को दिखाएं. वायरल और मलेरिया की वजह से बुखार फैल रहा है.
मच्छरदानी लगा कर सोएं
घर में पानी जमा न होने दें
घर में सफाई रखें
ठंडा पानी न पीएं
ताजी सब्जी से बना खाना खाएं
अस्थमा पीड़ित ये करें
रात में गर्म कपड़े पहन कर निकलें
ठंडे पानी और आइसक्रीम से बचें
सांस उखड़े, तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं
धूल वाले स्थान पर न जाएं
मटिहानी माधो गांव के 14 लोग डेंगू की चपेट, गोरखपुर में हो रहा इलाज
मीरगंज. डेंगू ने मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव के ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया है.गांव के दर्जन भर महिला व पुरुष डेंगू के डंक से पीड़ित हैं. इनका इलाज पटना व गोरखपुर के अस्पतालों में चल रहा है.
डेंगू से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले शिक्षण कार्य से जुड़े मुन्ना कुमार में डेंगू के लक्षण देखे गये. उसके बाद धीरे-धीरे डेंगू ने विश्वामित्र तिवारी, नवल तिवारी, गुड्डू गोंड, आरती देवी, सौरभ कुमार आदि दर्जन भर लोगों को चपेट में ले लिया. इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. कर्ज व गहना बंधक रख कर पीड़ितों का इलाज पटना व गोरखपुर में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें