22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों में अगले 15 दिनों तक कन्फर्म टिकट नहीं

गोपालगंज : ट्रेनों में अगले 15 दिनों तक मुश्किलें कम नहीं होनेवाली हैं. अगर आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दो सप्ताह के बाद निकलें. उसके पहले आपको कन्फर्म बर्थ नहीं मिलेगा. अगर वेटिंग टिकट है तो उसके कन्फर्म होने के चांस भी कम हैं. छठ समाप्ति के बाद अब दिल्ली, मुंबई, […]

गोपालगंज : ट्रेनों में अगले 15 दिनों तक मुश्किलें कम नहीं होनेवाली हैं. अगर आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दो सप्ताह के बाद निकलें. उसके पहले आपको कन्फर्म बर्थ नहीं मिलेगा.
अगर वेटिंग टिकट है तो उसके कन्फर्म होने के चांस भी कम हैं. छठ समाप्ति के बाद अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पंजाब, अमृतसर, जाने वाली ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ चल रही है. कमोवेश वापस जाने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है. ट्रेन में भीड़ देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि यह जनरल कोच है या स्लीपर कोच. कहीं भी खड़ा होने की जगह नहीं मिल रही है, बैठने की तो बात छोड़ ही दीजिए. छठ समाप्त होने के साथ ही परदेसी लौटने लगे हैं. शनिवार से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है.
ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है.
इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट : वैशाली, संपर्क क्रांति, अाम्रपाली, लिच्छवी, कामख्या-दिल्ली, बरौनी-दिल्ली, शहीद, गरीब रथ, न्यू जालपाईगुड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ दिल्ली एसी एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस, नाहरलागुन-दिल्ली सुपर फास्ट एसी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत अन्य गाड़ियों में 16 नवंबर से पहले कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. कोलकाता रूट पर तो थोड़ी राहत है, लेकिन मुंबई रूट पर जानेवाली ट्रेनों में तो अगले 20 दिन बाद भी स्लीपर क्लास में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. लोग भरोसे में टिकट कटवा रहे हैं कि बर्थ कन्फर्म हो जायेगा.
दिल्ली और मुंबई की तरफ जानेवाली स्पेशल गाड़ियों का भी ऐसा ही हाल है. आनेवाली गाड़ियां भी हाउस फुल चल रही हैं.
थावे, गोपालगंज, हथुआ, रतनसराय, दिघवा दुबौली, सिधवलिया अादि रेलवे स्टेशनों के तत्काल टिकटों पर माफियाओं का कब्जा है. सुबह चार बजे से टिकट की आस लगाये यात्री कतार लगाये रहते हैं. आरक्षण काउंटर खुलने के साथ ही टिकट फुल हो जाने का बोर्ड लगा दिया जा रहा है.
तत्काल के भरोसे भी यात्रा करना कठिन है, जबकि माफियाओं के पास टिकट उपलब्ध हैं. माफिया तो फर्जी आईडी भी बना कर थमा दे रहे हैं, ताकि यात्रा के दौरान आपको कष्ट नहीं हो. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ संजय कुमार यादव का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को थोड़ी परेशानी होगी. उसके बाद सब ठीक हो जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel