गोपालगंज : आस्था के घाट पर पहुंचने में 30 घंटे शेष रह गये हैं, लेकिन अभी से आस्था के ये छठ घाट रंग-रोगन के साथ रोशनी से जगमग होने लगे हैं. घाट पर पहुंचने के लिये कहीं आकर्षक गेट बनाये जा रहे हैं, तो कहीं सड़क पर सजावट की जा रही है. घाटों पर रंग-रोगन के बीच रोशनी की जगमगाहट लोगों को अभी से आकृष्ट कर रही है.
सजावट का यह दौर अंतिम चरण में है. घर से निकल कर छठ घाटों तक पहुंचने वाली सड़क चकाचक हो गयी है. शहर के सभी छठ घाटों को सजाने-संवारने में नगर पर्षद कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.
इसके अलावा नोनिया टोली घाट पर युवकों ने चंदा इकठ्ठा कर घाट और सड़क को विशेष लुक दिया है. कुछ ऐसा हीं नजारा शिवाजी चौक से ब्लॉक की ओर जानेवाली सड़क का है. सभी घाटों पर सजावट अंतिम चरण में है. इन घाटों की सजावट और सुविधा बहाल करने में डीएम सहित सभी अधिकारी, नप के चेयरमैन, उपचेयरमैन और पार्षद के साथ-साथ पूरा सिस्टम लगा है.