आक्रोश. खेत में शौच को गये युवक की करेंट से मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़
Advertisement
लेट से पहुंचे डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
आक्रोश. खेत में शौच को गये युवक की करेंट से मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ रणक्षेत्र बना हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल डॉक्टरों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर कार्य बहिष्कार की घोषणा की हथुआ : हथुआ थाने के सिंगहा टोला तुरपट्टी गांव के एक युवक बिजली के तार की चपेट में आने से […]
रणक्षेत्र बना हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल
डॉक्टरों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर कार्य बहिष्कार की घोषणा की
हथुआ : हथुआ थाने के सिंगहा टोला तुरपट्टी गांव के एक युवक बिजली के तार की चपेट में आने से गंभीर हो गया. परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे जहां कोई डॉक्टर नहीं थे, इस बीच उसकी मौत हो गयी. मौत से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. उग्र लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर पहुंचे डॉक्टर और कर्मियों को भी पीटा गया. इसके बाद हथुआ टैक्सी स्टैंड पर गाड़ियों व दुकानों में भी तोड़फोड़ की गयी. आक्रोशित लोगों ने हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर शव रख कर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. बिजली कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
सुबह नौ बजे से हथुआ उपद्रव की जद में आ गया. घटना की खबर पर मौके पर जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय, नंदकिशोर खरवार, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा चौधरी, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, हथुआ के इंस्पेक्टर विमल कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों के आक्रोश का सामना प्रशासन को करना पड़ा. आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. बिजली कंपनी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का भरोसा दिला कर किसी तरह लोगों को शांत कराया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिंगहा टोला तुरपट्टी गांव के रामकुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार पांचवीं का छात्र था. शनिवार को शौच के लिए खेत में गया था. इसी दौरान वह खेत में पहले से टूट कर गिरा करेंट प्रवाहित की चपेट में आ गया. परिजन जब अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां कोई डॉक्टर नहीं था. ग्रामीणों का आरोप है कि तत्काल इलाज शुरू हुआ रहता,
तो उसे बचाया जा सकता था. डॉक्टर मौत के बाद पहुंचे, जिससे भड़के लोगों ने डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी एवं दो कर्मियों के साथ लाठी, डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर के इमरजेंसी व ओपीडी में भी शीशे आदि तोड़ दिये. उसके बाद बाजार में तोड़फोड़ की गयी. एसडीओ प्रमोद राम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement