भोरे : यूपी से हथियार लेकर कांड को अंजाम देने जा रहे कटेया के तीन युवकों को यूपी में पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से एक लोडेड पिस्टल और एक अपाची बाइक बरामद की गयी. युवकों की गिरफ्तारी बिहार और यूपी की सीमा पकहां घाट से की गयी है. हालांकि पुलिस अभी इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि तीनों क्या करने यूपी गये थे. यूपी पुलिस तीनों युवकों के अापराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.
पुलिस की टीम ने बिहार पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी मांगी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों युवकों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगा उन्हें जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कटेया थाना क्षेत्र के डीह बेलहीं गांव निवासी सुनील राय, पकड़ी डीह निवासी सुनील शर्मा एवं मिश्रौली गांव का भुअर मियां अपाची बाइक से यूपी के देवरिया में जा रहे थे. इसी बीच सीमा पर स्थित बघौच घाट थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के तीन युवक हथियार के साथ यूपी में घुसने वाले हैं. सूचना मिलते ही पकहां घाट पर स्थित पुल के पास पुलिस ने जाल बिछा दिया. थोड़ी ही देर में अपाची बाइक पर सवार तीनों युवक वहां पहुंचे, जहां पुलिस ने तीनों को दबोच लिया.