10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक चौकसी के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित

बलिवन . शरारती तत्वों की सक्रियता को देख बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल वरीय अधिकारी कैंप कर संभाले रहे सुरक्षा की कमान पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण हुआ विसर्जन सासामुसा : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर बाजार के अमन पसंद लोगों के बीच शरारती तत्वों ने धर्म के नाम पर फीजा बिगाड़ने का काम […]

बलिवन . शरारती तत्वों की सक्रियता को देख बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल

वरीय अधिकारी कैंप कर संभाले रहे सुरक्षा की कमान
पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण हुआ विसर्जन
सासामुसा : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर बाजार के अमन पसंद लोगों के बीच शरारती तत्वों ने धर्म के नाम पर फीजा बिगाड़ने का काम किया, जिसे हिंदू और मुसलमान दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों ने मिल कर उनके मनसूबा पर पानी फेर दिया. हालांकि प्रशासन तनाव की सूचना पर काफी मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया.
मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान टकराव की स्थिति दो पक्षों के बीच उत्पन्न हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद्र जोशी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति का आकलन कर वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी विभाष कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, विशंभरपुर के थानेदार सुबोध कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये.
अधिकारियों ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बात की. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल बुला ली गयी. घंटों होमवर्क के बाद पुलिस की मौजूदगी में प्रतिमा विसर्जित करायी गयी. इस दौरान अधिकारियों के पहल पर दोनों पक्षों के लोग सहमत हुए और शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस के सुरक्षा के बीच प्रतिमा का विसर्जन कराया गया. मुहर्रम के ताजिया के जुलूस के दौरान से ही दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बनी हुई थी. प्रशासन की नजर यहां पहले से थी. पंचायत की मुखिया मंजू देवी, पूर्व मुखिया शशिकांत शुक्ला, सरपंचपति जितेंद्र यती, पूर्व सरपंच विजय साह, नगावली तिवारी समेत सैकड़ों लोगों की पहल से आपसी सौहार्द बना रहा.
आपसी सौहार्द के बीच विशुनपुरा में हुआ प्रतिमा विसर्जन : सिधवलिया. विशुनपुरा बाजार के माहौल को एक बार फिर बिगाड़ने का कुछ लोगों ने नापाक साजिश पर पानी फिर गया. मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों समुदाय के लोगों के आपसी सौहार्द देखने को मिला. हालांकि यहां पुलिस के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ तैनात थे.
इलाके प्रबुद्ध लोगों के पहल और सूझ-बूझ से विसर्जन शांतिपूर्ण हुआ. इस दौरान प्रशासनिक सुरक्षा कड़ी की गयी थी. रैप के जवान तैनात थे. बता दें कि विशुनपुरा बाजार में जहां दुर्गापूजा चल रही थी,मूर्तियों की स्थापना की गयी थी. उसी रूट से रविवार को पैठानटोला की ताजिया जुलूस निकलना था. इसके लिए बाजाब्ता शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के सहमति से रूट तय किया गया था. पठान टोला का ताजिया शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन की देखरेख में निकला. सोमवार को प्रतिमा विसर्जन की बारी थी.
यहां प्रशासन के स्तर पर कोई चूक न हो इसका ध्यान रखा जा रहा था, लेकिन हिंदुओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सहयोग किया. शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा का विसर्जन हुआ.
इस मौके पर थानेदार अरविंद कुमार यादव पुलिस बल के साथ विशुनपुरा में कैंप किए हुए थे. मुखिया प्रदीप कुमार, कृष्णा साह, वकील साह, जिला पर्षद सदस्य ताज अहमद, प्रवेज आलम खान, महताब खान, वकील साह, मंजूर खान, यासिन खान, हसनैन खान आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें