दुखद. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर हादसा, कई यात्री गंभीर रूप से हुए घायल
Advertisement
अनियंत्रित बस ने युवक को कुचला, हंगामा
दुखद. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर हादसा, कई यात्री गंभीर रूप से हुए घायल भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित बस ने सड़क के किनारे अपनी दुकान पर खड़े एक युवक को रौंद दिया, जिससे उक्त […]
भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित बस ने सड़क के किनारे अपनी दुकान पर खड़े एक युवक को रौंद दिया, जिससे उक्त युवक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. बस युवक को रौंदने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ऑटो एवं एक ट्रक को ठोकर मारते हुए सड़क से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक ताड़ के पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में बस पर सवार दर्जन भर से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही रोहित कंपनी की बस अनियंत्रित होकर रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप थाना क्षेत्र के ही बिजलीपुर गांव निवासी इफ्तखार अहमद के करीब 19 वर्षीय पुत्र एहतेशाम अहमद अपनी मोटर पार्ट की दुकान के समीप खड़ा था, जिसे अनियंत्रित बस ने कुचलते हुए सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को ठोकर मार कर उड़ा दिया. बस े ऑटो से कुछ दूरी पर खड़े एक ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी़ इसके बाद बस एकाएक पूर्व दिशा की ओर मुड़ गयी और करीब 50 मीटर आगे जाकर एक ताड़ के पेड़ में जोरदार टक्कर मार कर रुक गयी.
घटना में बस में सवार दर्जन भर से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर पहुंचाया. हालांकि अधिकतर घायल यात्री इलाज के लिए इधर-उधर चले गये. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया, जिससे घटनास्थल के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना के करीब चार घंटे बाद भगवानपुर पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका़ इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में कर लिया है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बस से कुचल कर एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने और प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलने के आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए.
विक्रम आचार्या, थानाध्यक्ष, भगवानपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement