Advertisement
जमीन में छिपायी गयी सात कार्टन शराब बरामद
सराय : सोमवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के इनायतपुर प्रबोधी गांव में छापेमारी की. गांव के कमलेश्वर साह के घर के पीछे चिह्नित स्थान को खोदा गया. इस क्रम में जमीन के अंदर छिपाकर रखी गयी सात कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया. […]
सराय : सोमवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के इनायतपुर प्रबोधी गांव में छापेमारी की. गांव के कमलेश्वर साह के घर के पीछे चिह्नित स्थान को खोदा गया. इस क्रम में जमीन के अंदर छिपाकर रखी गयी सात कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया. जब्त शराब विदेशी है. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी गयी है.
इस संबंध में सराय के थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सात कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. शराब हरियाणा निर्मित है और सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. पुलिस के पहुंचते ही धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गया. इस सिलसिले में गृहस्वामी के पुत्र सुधीर कुमार उर्फ लड्डू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement