डीएम के आदेश पर की गयी कार्रवाई
Advertisement
छापेमारी में 21 ट्रक बालू जब्त, छह लाेग गिरफ्तार
डीएम के आदेश पर की गयी कार्रवाई बिहार से तस्करी कर यूपी भेजा जा रहा था बालू गोपालगंज : बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम के आदेश पर खान विभाग ने कोन्हवा और सासामुसा में छापा मार कर बालू लदे छह और खाली 15 ट्रकों को […]
बिहार से तस्करी कर यूपी भेजा जा रहा था बालू
गोपालगंज : बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम के आदेश पर खान विभाग ने कोन्हवा और सासामुसा में छापा मार कर बालू लदे छह और खाली 15 ट्रकों को जब्त कर लिया. इस दौरान दो जेसीबी मशीन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने मौके पर राजेश सिंह, बबलू यादव, अभिषेक कुशवाहा, जुनैद, सुनील यादव तथा अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया. खनन पदाधिकारी ने कहा कि बालू के अवैध कारोबार को लेकर जुर्माना समेत अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बाजार में नहीं मिल रहा बालू : जिला प्रशासन की ओर से बालू के अवैध उत्खनन और कारोबार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बाद मार्केट से बालू गायब हो गया है. डंप करके बालू रखनेवाले माफिया भी भूमिगत हो गये हैं. बालू कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है.
बालू के उत्खनन और अवैध कारोबार पर रोक लगायी गयी है. सूचना मिलने पर छापेमारी की जा रही है. बालू तस्करी में पकड़े गये लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. कोन्हवा व सासामुसा में ट्रकों को जब्त करने के साथ कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राहुल कुमार, डीएम, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement