गोपालगंज : रविवार को शहर सहित नौ प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे शहर का फीडर थ्री जहां प्रभावित होगा, वहीं पूर्वांचल में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. रविवार को आपूर्ति ठप होने की अवधि सुबह नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक है. बिजली आपूर्ति ठप होने का कारण ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य बताया गया है.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड के हाई वोल्टेज साइड में इंसुलेटर लगाने का काम होना है, जिसके कारण आपूर्ति बाधित करना मजबूरी है. मेंटेनेंस कार्य को लेकर घोष चौक सहित आसपास के क्षेत्र जहां प्रभावित होगा, वहीं कुचायकोट, हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, मिरगंज, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर और सीवान का बड़हरिया प्रखंड प्रभावित रहेगा. एक बजे दिन के बाद सामान्य दिनों की तरह आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.