दुस्साहस. अपराधियों ने नकद सहित लूटे लाखों रुपये मूल्य के सामान
Advertisement
गोली मार कर गायक की हत्या
दुस्साहस. अपराधियों ने नकद सहित लूटे लाखों रुपये मूल्य के सामान मीरगंज/हथुआ : मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा-बसडीला गांव के पुल के पास अपराधियों ने बीते गुरुवार की रात करीब 10 बजे गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. युवक के सिर में दो व सीने में एक गोली सहित कुल तीन गोलियां […]
मीरगंज/हथुआ : मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा-बसडीला गांव के पुल के पास अपराधियों ने बीते गुरुवार की रात करीब 10 बजे गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. युवक के सिर में दो व सीने में एक गोली सहित कुल तीन गोलियां दागी गयी हैं.गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद युवक के पास मौजूद सोने की चेन, लैपटॉप, अंगूठी,मोबाइल व 49 हजार रुपये नकद सहित अन्य सारी चीजें भी अपराधी ले कर फरार हो गये. पुलिस द्वारा युवक की बाइक घटनास्थल से बरामद की गयी है .मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मूड़ा गांव के विजय यादव उर्फ विजय बिहारी (30) के रूप में हुई है .
युवक वर्षों से गायन व संगीत के क्षेत्र से जुड़ा था.परिजनों ने बताया कि हथुआ के जलेबिया मोड़ शनिचरा बाबा के पास स्थित मां सीरिज रिकॉर्डिंग स्टूडियो बंद करने के बाद विजय बिहारी गुरुवार लगभग दस बजे रात को बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग के सिंगहा-बसडीला गांव के पुल के पास अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी . कुछ देर बाद एक राहगीर के द्वारा सड़क पर मृत पड़े युवक की सूचना देने पर स्थानीय मुखिया रामाजी साह कुछ ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.तब तक गश्त कर रही पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.इधर, विजय के घर नहीं पहुंचने की सूचना परिजनों ने मुखिया को दी.आशंकित-सशंकित परिजनों सहित मुखिया रामाजी आनन-फानन में गोपालगंज पहुंचे व वहां युवक के शव को देखते ही सबकी आशंका हकीकत में बदल गयी.विजय के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, पुलिस अधिकारियों द्वारा डीएम राहुल कुमार से स्पेशल आदेश ले कर देर रात मृत युवक का पोस्टमार्टम कराया गया व शव को परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मौके से मोबाइल बरामद किया है.पुलिस जब्त मोबाइल के सीडीआर को खंगाल रही है.मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.हालांकि इस मामले में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement