27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा धनेश्वरनाथ काशी और देवघर के बाबा की तरह मशहूर

विधायक मिथिलेश ितवारी ने िसंहासनी धाम में िकया जलाभिषेक कार्यालय पर किया हंगामा आक्रोश. पेंशन को लेकर ग्रामीणों ने िकया धरना-प्रदर्शन कुचायकोट : प्रखंड की संगवाडीह, हरदो मठिया व अहियापुर पंचायतों के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर हंगामा-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें […]

विधायक मिथिलेश ितवारी ने िसंहासनी धाम में िकया जलाभिषेक

कार्यालय पर किया हंगामा
आक्रोश. पेंशन को लेकर ग्रामीणों ने िकया धरना-प्रदर्शन
कुचायकोट : प्रखंड की संगवाडीह, हरदो मठिया व अहियापुर पंचायतों के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर हंगामा-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें करीब एक साथ ले सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. प्रखंड व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के पास गुहार लगाने से भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि करीब एक माह पहले प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने आये डीएम से भी शिकायत की गयी थी,
जिसमें बहुत जल्द ही राशि मिलने का आश्वासन दिया गया था. हंगामा व प्रदर्शन की सूचना मिलने पर वहां पहुंची प्रखंड प्रमुख बावली सिंह व उनके पति अखिलेश सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाया. लेकिन वे नहीं माने. बाद में सभी लोगों ने बीडीओ दीपचंद जोशी से मिल कर अपनी बात कही. बीडीओ ने भी राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तो ग्रामीण शांत हुए. हंगामा करनेवालों में सुरेश सिंह, विंद कुमारी, कलावती देवी, बाबूराम राजभर, फुलवा देवी, सहोदरी देवी, सुखरानी देवी, सीमा देवी, तेतरी, मुनिया, सम्पतिया, टीलेसरी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें