दबंगई. विजयीपुर में ट्रकचालक व खलासी पर टूटा खाकी का कहर
Advertisement
पुलिस ने मांगा 500, 50 देने पर पीटा
दबंगई. विजयीपुर में ट्रकचालक व खलासी पर टूटा खाकी का कहर लखनऊ रेफर, खलासी ने वरीय पुलिस अधिकारियों से की शिकायत गोपालगंज : पुलिस की अवैध वसूली जगजाहिर है. यहां चंद रुपये की खातिर मानवता को ताक रख कर न सिर्फ खाकी को दागदार किया गया, बल्कि समाज को शर्मसार कर दिया गया है. विजयीपुर […]
लखनऊ रेफर, खलासी ने वरीय पुलिस अधिकारियों से की शिकायत
गोपालगंज : पुलिस की अवैध वसूली जगजाहिर है. यहां चंद रुपये की खातिर मानवता को ताक रख कर न सिर्फ खाकी को दागदार किया गया, बल्कि समाज को शर्मसार कर दिया गया है. विजयीपुर में जब एक ट्रक चालक द्वारा पांच सौ रुपये नहीं देने पर थाने के सिपाहियों ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसके हाथ की नस फट गयी. बाद में ट्रक के मालिक ने चालक को देवरिया भरती कराया, लेकिन नस फटने के कारण उसे पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया गया. हद तो तब हो गयी जब मामले की शिकायत करने खलासी विजयीपुर थाने जाने लगा, तो उन्हीं दो सिपाहियों को राइफल देकर गेट पर ड्यूटी लगा दी गयी.
अब सहमे खलासी ने इसकी शिकायत जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से की है. मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिये गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रक सारण जिले के पहलेजा घाट से बालू लेकर विजयीपुर थाने के जगदीशपुर जा रहा था. सुबह के चार बजे जब ट्रक विजयीपुर थाने के सामने पहुंचा, तो दो सिपाही ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. पुलिस वालों ने ट्रक रोक पांच सौ रुपये की मांग की. चालक ने पांच सौ की जगह जब 50 रुपये दिये, तो दोनों सिपाही आपा खो बैठे और चालक यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवां थाना क्षेत्र के खुटहां निवासी को ट्रक से खींच कर बेतहाशा पीटने लगे. इस दौरान पुलिसवालों ने खलासी मनोज यादव को भी बेरहमी से पीटा. दोनों को अधमरे हालत में ही छोड़ कर सिपाहियों ने गाड़ी में रखे 34 हजार रुपये भी ले लिये. घटना की सूचना खलासी ने अपने मालिक को दी.
मौके पर पहुंचे मालिक ने घायल चालक को देवरिया पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं खलासी मनोज यादव ने हथुआ के एसडीपीओ को इस पूरे मामले की जानकारी दी है. एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिये गये हैं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement