36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्ष्य नहीं देने पर रद्द होगा राशन कार्ड

कार्रवाई . गोपालगंज के 5078 अपात्र लाभुकों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस गोपालगंज : राशन कार्ड के सत्यापन के बाद जिले में कुल 13793 अपात्र परिवार पाये गये है. जिन सभी अपात्र परिवारों को चिह्नित करते हुए उनके राशन कार्ड को रद्द किये जाने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गयी है. […]

कार्रवाई . गोपालगंज के 5078 अपात्र लाभुकों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस

गोपालगंज : राशन कार्ड के सत्यापन के बाद जिले में कुल 13793 अपात्र परिवार पाये गये है. जिन सभी अपात्र परिवारों को चिह्नित करते हुए उनके राशन कार्ड को रद्द किये जाने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गयी है. सभी अपात्र परिवारों को नोटिस अनुमंडल कार्यालय के द्वारा तैयार किया गया है और उसे प्रखंड कार्यालय को मुहैया कराते हुए लाभुक परिवारों को तामील कराये जाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इनमें से गोपालगंज अनुमंडल के सात बीडीओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के लाभुकों को नोटिस तामीला कराया जा रहा है.
अब तक 5078 लाभुकों को नोटिस दे दिया गया है.
अगर राशन कार्ड का लाभुक परिवार सर्वेक्षण में अपात्र पाया गया हो और वह वास्तव में राशन प्राप्त करने के लिए पात्र परिवार की श्रेणी में आता हो तो उसे अनुमंडल कार्यालय से निर्गत नोटिस प्राप्त होते ही अपना दावा आपत्ति आवेदन अनुमंडल कार्यालय में जमा करें, ताकि समय रहते आपके दावा आपत्ति आवेदन एवं साक्ष्य की गहनता से जांच कराते हुए राशन कार्ड को मान्य रखा जा सके. अगर नोटिस मिलने के बाद कोई
लाभुक अपना दावा आपत्ति दाखिल नहीं करता है और साक्ष्य भी नहीं देता है, तो एक निर्धारित समय सीमा के बाद यह मानते हुए राशन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा कि नोटिस के संबंध में राशन कार्डधारी को कुछ नहीं कहना है. इतना ही नहीं राशन कार्ड रद्द हो जाने के बाद लाभुक के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. अब तक जहां 13793 अपात्र लाभुकों में से जहां 5078 लाभुकों को नोटिस निर्गत किया गया है. वही 2538 लाभुकों का राशन कार्ड जिला प्रशासन के द्वारा रद्द कर दी गयी है. इन लाभुकों को अब राशन से वंचित होना पड़ेगा.
2538 लाभुकों का राशन कार्ड हो चुका है रद्द
अपनी आपत्ति जमा करें
राशन कार्ड के सत्यापन में अपात्र घोषित किया गया है और जब नोटिस आपके हाथ में मिलता है तब अपनी आपत्ति अनुमंडल कार्यालय में साक्ष्य के साथ जमा करें. पात्र होंगे तो राशन कार्ड का लाभ मिलेगा अन्यथा राशन के लाभ से आपको वंचित होना पड़ सकता है.
शैलेश कुमार दास, एसडीओ, गोपालगंज
इन पर हुआ नोटिस
गोपालगंज 1096
थावे 176
कुचायकोट 552
मांझा 807
बरौली 1155
सिधवलिया 739
बैकुंठपुर 505
बरौली नप 48
कुल 5078

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें