बैकुंठपुर : बुधवार को हुई झमाझम बारिश से ब्लॉक रोड पूरी तरह झील में तब्दील हो गया है. बारिश ने कई सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. 22 पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़नेवाले ब्लॉक रोड में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी, एसएफसी गोदाम, सीडीपीओ ऑफिस, थाना, रेलवे स्टेशन, पावर सब स्टेशन, पशु अस्पताल, मनरेगा आॅफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आने -जाने वाले लोग हलकान हैं.
रेवतीथ-श्यामपुर मुख्य पथ पर भी जलजमाव से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है. ग्रामीण लिंक सड़कों की स्थिति भी पहली बरसात में ही नारकीय हो गई है. दिघवा दुबौली स्टेशन रोड तथा सब्जी मंडी में कचरे का आलम है.