दुस्साहस. केस नहीं उठाने पर घसीट-घसीट कर पीटा
Advertisement
कोर्ट में झड़प, पांच जख्मी
दुस्साहस. केस नहीं उठाने पर घसीट-घसीट कर पीटा सिविल कोर्ट परिसर में उपभोक्ता न्यायालय के पास बुधवार को झड़प हुई. महिला सहित पांच लोग इस झड़प में घायल हो गये. पुलिस ने घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया. झड़प के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा. गोपालगंज : सिविल कोर्ट परिसर में […]
सिविल कोर्ट परिसर में उपभोक्ता न्यायालय के पास बुधवार को झड़प हुई. महिला सहित पांच लोग इस झड़प में घायल हो गये. पुलिस ने घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया. झड़प के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा.
गोपालगंज : सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को केस नहीं उठाने पर हिंसक झड़प हो गयी. घटना में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. वहीं, इस मामले में घटना स्थल से दो लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि पुलिस ने किसी को हिरासत में लेने की बात से इनकार किया है. दरअसल सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की महिला की शादी मांझा के भवानीगंज के शमशेर के साथ हुई थी.
शादी के बाद पति ने तलाक देकर दूसरी शादी कर ली. इसी मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई थी. न्यायालय में सुनवाई के बाद बाहर निकलते ही झड़प शुरू हो गयी. झड़प में महिला व उसकी मां चांद तारा खातून, पिता मैलुद्दीन साह तथा दूसरे पक्ष से लड़के का चचेरा भाई मनौवर आलम व अंजूम आरा घायल हो गये. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एसटी-एससी थाने की पुलिस ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. वहीं, इस संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित लड़की पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दी जा रही है.
ऑपरेशन से बच्चा होने पर दिया तलाक : सीवान जिले के जामो थाने के डुमरा के मैनुद्दीन साह की लड़की कुलैतीन खातून की शादी छह साल पहले 17 दिसंबर, 2011 में गोपालगंज के मांझा के भवानीगंज के शमशेर आलम से हुई थी. शादी के दो साल बाद महिला को ऑपरेशन के जरिये बच्चा हुआ. ऑपरेशन से बच्चा होने की वजह उसके पति ने उसे तलाक दे दिया.
लड़की पक्ष के परिजनों के मुताबिक लड़का को पहले से भ्रम हो गया था कि ऑपरेशन के बाद दूसरा बच्चा नहीं होगा. इसी वजह से उसने तलाक दे दिया.
दूसरी शादी भी कर चुका है शमशेर : पहली पत्नी को तलाक देने के बाद शमशेर ने दूसरी शादी कर ली है. लड़कीवालों ने जबकि इसका विरोध भी किया था. दूसरी शादी करने पर परिजनों ने न्यायालय की शरण ली. पीड़ित पत्नी कुलैनीन खातून ने बताया कि शादी का विरोध करने पर धमकी दी जा रही थी.
पहले से मिल रही थी धमकी, लगायी थी गुहार : झड़प के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की. पहले से केस उठाने के लिए धमकी मिल रही थी. नगर थाने में कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत भी दी गयी थी. लेकिन, पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण दुबारा हमला किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement