सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. बरहीमा स्थित एनएच-27 टोल प्लाजा के पास दो पिकअप वाहनों से 10 मवेशी बरामद किये गये. पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों के चालक भागने की फिराक में थे, लेकिन सड़क पर जाम होने के कारण टीम ने पिकअप को घेरकर कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों में दनियाडी, कुशीनगर के संजय चौहान, रामपुर बंगरा तरैया सुजान, कुशीनगर के संजय कुशवाहा, विश्वंभरपुर थाने मटिहनिया बाजार के अवधेश पटेल, कोइनाहा तरेया सुजान, कुशीनगर के राहुल यादव, विश्वंभरपुर थाने के मटिहनिया सलेहपुर के ध्रुव साह तथा बलुअन रायमल के बालकिशन यादव शामिल हैं. सभी के खिलाफ मवेशी तस्करी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

