गया. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन गया जिला परिषद का 16वां जिला सम्मेलन मणि भूषण भवन में जितेंद्र कुमार सुमन, साधना कुमारी की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें युवाओं को गुमराह कर वोट लेती हैं. केंद्र सरकार सरकारी बहाली बंद कर निजीकरण कर रही है. अब तक काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल नहीं किया गया. युवा आयोग का गठन नहीं किया गया. इन सारे सवालों को लेकर युवाओं से संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया. यूथ फेडरेशन के राज्य पर्वेक्षक प्रवीण प्रभाकर भारती ने कहा कि तानाशाही सरकार से हक लड़कर लेना होगा, सरकार आज तक सिर्फ नौजवानों को ठगने का काम किया. सर्वसम्मति से 21 सदस्यों का नया जिला परिषद का गठन किया गया जिसका सचिव विजय कुमार पान, अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार सुमन, उपाध्यक्ष, आरिफ, सह सचिव रामाशीष यादव, रोहित कुमार, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है