आरपीएफ को देख भाग ने लगा युवक
संवाददाता, गया जी.
आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कौशल तिवारी के रूप में की गयी है. इसके पास से 452 बोतल विदेशी शराब मिली है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व अन्य जवानों के साथ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन से एक व्यक्ति उतर कर तेजी से भागने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गयी, तो घबराने लगा और पुलिस के चंगुल से भागने लगा. पुलिस ने उसका बैग चेक किया. उसके बैग से 452 बोतल विदेशी शराब मिली. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह बाहर से शराब लाकर गया शहर के अलग-अलग मुहल्ले में होम डिलीवरी कर बेचने का काम करता है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

