प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ के राजेंद्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद प्रसाद को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि आरोपित पर नाबालिग युवती का शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप है. इस मामले में गुरुआ थाना कांड संख्या 388/25 के तहत धारा 96/137(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस पिछले एक सप्ताह से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अपहृता को बरामद कर न्यायालय में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

