बेलागंज. बेलागंज-निमचक मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना हसनपुर रेलवे गुमटी के पास की है. वहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में निमचक गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज का पुत्र मो मुन्ना रजा (18 वर्ष) और मोहम्मद सरवर का पुत्र मो तैयब गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सीएचसी बेलागंज ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज, गया जी रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मो मुन्ना रजा की मौत हो गयी. जबकि मो तैयब की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली है. हालांकि, अब तक मृतक के परिजनों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कोई लिखित या मौखिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने अस्पताल से शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

