खिजरसराय.
खिजरसराय थाना क्षेत्र के रौनिया गांव में करेंट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति 25 वर्षीय रोहित कुमार अपने घर में वायरिंग का तार ठीक करने की कोशिश कर रहा था. वह रौनिया घंटोली के उपेंद्र मांझी का पुत्र बताया जाता है. घटना होने पर स्थानीय मुखिया मिंकु कुमार सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय लाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत रोहित कुमार की पत्नी खुशबू देवी के अलावा उसके दो बच्चे हैं. होली जैसे पर्व के दौरान रोहित की मौत पर परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है