बोधगया. जर्मनी के एक नागरिक थॉमस गेरहार्ड ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए बोधगया में पिंडदान किया. वैदिक मंत्रोचारण के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पिंडदान कराया गया. पुजारी आदित्य ने विधि विधान के साथ पूजा- अर्चना करायी व उनके पूर्वजों की आत्मा की शांति तथा मोक्ष की प्राप्ति की कामना की. इसके पहले थाईलैंड से आये अचान यानरवी चंद्रकदमोत्री उर्फ बड़ी मां ने थॉमस गेरहार्ड से मुलाकात की. पिंडदान के बाद वे 21 मार्च को महाबोधि मंदिर में आयोजित थाईलैंड त्रिपिटक चैटिंग समारोह में शामिल होंगे. जर्मनी के थॉमस गेरहार्ड को यह जानकार बहुत खुशी हुई कि इस बार बोधगया में आयोजित त्रिपिटक चैटिंग शिरोमणि की मेजबानी थाईलैंड द्वारा किया जा रहा है. थॉमस गेरहार्ड अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जर्मन नेता हैं और वे हिंदू अनुष्ठान पिंडदान करने के लिए बोधगया पहुंचे हैं. उन्होंने जर्मनी, थाईलैंड और भारत के संबंधों में और मिठास आये, इसकी कामना की है. त्रिपिटक चैटिंग के समापन में शामिल होने के बाद वह बोधगया के सभी बौद्ध स्थलों का दर्शन करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

