शेरघाटी.
शेरघाटी थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टी गांव के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. घटनास्थल के पास के लोगों ने बताया कि महिला सड़क के किनारे जा रही थी कि इसी क्रम में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गयी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोगों की माने तो महिला हाल के कई दिनों से सड़क के किनारे यूं ही घूमते हुए देखी जा रही थी. इसी क्रम में जीटी रोड पर वह हादसे का शिकार हो गयी. इससे उसकी जान चली गयी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि महिला की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मृतका की तस्वीर मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है