बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव से शराब बनाने और बेचने के मामले में एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान ममता देवी के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव में ममता देवी के घर छापेमारी की गयी. जिसमें 10 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गयी है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

