गया जी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शुक्रवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर छापेमारी कर 54 किलो गांजे के साथ एक महिला व दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान ओडिसा के गजपति जिले के काशीनगर थाना क्षेत्र के खंडवा के रहनेवाले गोपीनाथ गौड़, बेगूसराय जिले के मेघड़ा थाने के नयानगर मुसहरी के रहनेवाले सुजीत कुमार व खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाने के गाजीघाट की राबरी देवी के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म के वन-सी के पास दो युवक व एक महिला बैग लेकर तेजी से भाग रहे थे. पुलिस ने पूछताछ करने के लिए उनको रोका. पुलिस को देखकर घबराने लगे. इसके बाद बैग व थैले की जांच की गयी. जांच के दौरान अलग-अलग बैग व थैले से 54 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया गया. तीनों को गिरफ्तार कर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार महिला व दोनों युवकों ने कहा कि हमलोग ओडिसा से गांजा खरीदकर आसपास के छोटे-छोटे दुकानों में बेचते है. बताया गया है कि गांजे की कीमत लगभग 10 लाख 80 हजार रुपये आंकी गयी है. इधर, डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ-जीआरपी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. हथियार, पैसा, शराब व गांजे को लेकर अलग-अलग रूटों पर स्पेशल अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. यहीं कारण है कि सफलता मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

