29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय पोर्टल से जोड़ कर छात्रों को वैश्विक मंच देंगे : कुलपति

मगध विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा विभाग में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही थे.

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा विभाग में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. कुमारी अंजलि ने सरस्वती वंदना व कुमारी निशा, बेबी, सोनाली, रानी तथा पूनम ने स्वागत गीत और कुलगीत की प्रस्तुति दी. निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह ने दिया. कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार, शिक्षा संकाय प्रोफेसर सुधीर कुमार मिश्रा, संकाय अध्यक्ष समाज विज्ञान प्रोफेसर आरएस जमुआर, संकायक अध्यक्ष विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार व शिक्षा विभाग के अन्य शिक्षकों ने सभी पूर्ववर्ती छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न व फलदार पौधे देकर सम्मानित किया. कुलपति ने पूर्ववर्ती छात्रों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों को विश्वविद्यालय पोर्टल से जोड़ कर वैश्विक मंच प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगली बार इसे वैश्विक स्तर पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें विश्व के कोने-कोने में कार्यरत मगध विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को जोड़ा जायेगा. कुलसचिव ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम वर्तमान और भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. पूर्ववर्ती छात्रों की उपलब्धियां विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंग दिलवाने में मददगार साबित होगा. विभागाध्यक्ष प्रो प्रभात कुमार धल ने पूर्ववर्ती छात्रों के बारे में विशेष जानकारी दी. प्रो सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि शिक्षा विभाग के पूर्ववर्ती छात्र अच्छी जगह पर कार्यरत हैं. इस कार्यक्रम में प्रो अनवर खुर्शीद, कुलनुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह, प्रो दिलीप केसरी, प्रो भृगुनाथ, प्रो मुकेश कुमार, प्रो जयदेव पति, डॉ नरेंद्र पांडे, डॉ संजीव कुमार पांडे, डॉ नरगिस नाज, सुमन जायसवाल, मुनीरा जबीन, रामेश्वर मिश्र, डॉ रश्मि, डॉ कामरान हसन, डॉ अशफाक, डॉ सुजीत, ओम प्रकाश, तारीक अमीन व सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेकानंद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुसर्रत जहां ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें