10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिरदर्द की कैप्सूल में सल्फास भर खिला पत्नी को मार डाला

जनकपुर मुहल्ले में किराये पर रहने वाली विवाहिता 24 वर्षीय पूजा कुमारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतका के पति विक्की कुमार, पति की प्रेमिका पूनम कुमारी व एक ग्रामीण चिकित्सक ओमप्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

मानपुर. जनकपुर मुहल्ले में किराये पर रहने वाली विवाहिता 24 वर्षीय पूजा कुमारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतका के पति विक्की कुमार (पिता अनिल मिस्त्री, निवासी गोगा) पति की प्रेमिका पूनम कुमारी (पिता अजय प्रताप सिंह, खंजाहापुर सूर्यपोखरा) व एक ग्रामीण चिकित्सक ओमप्रकाश कुमार (हरिजन धर्मशाला मानपुर) को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपितों ने अपना अपराध कबूल किया है. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित पति के नाजायज संबंध का उसकी पत्नी पूजा कुमारी विरोध करती रहती थी. इसको लेकर हमेशा पति एवं पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि विक्की की प्रेमिका पूनम कुमारी ने पूजा को रास्ते से हटाने को लेकर एक प्लान बनाया और मानपुर हरिजन धर्मशाला समीप रहनेवाले ग्रामीण चिकित्सक ओमप्रकाश से संपर्क किया. गौरतलब है कि पूजा अपने पति से अक्सर सिरदर्द की शिकायत करती थी. इसी को आधार बना कर ओमप्रकाश ने प्लान तैयार किया और सिरदर्द के कैप्शूल में सल्फास का पाउडर डाल दिया. पता चला है कि इसके लिए उसने 51 हजार रुपये में डील की थी और एडवांस में एक हजार रुपये लिये थे. ओमप्रकाश ने केदारनाथ मार्केट में कीटनाशक दुकान पर जाकर सल्फास खरीदी थी. इधर पूनम ने दवा विक्की को दी, विक्की प्रेमिका के बताये रास्ते पर एक ओरिजनल एवं दूसरा कीटनाशक वाला कैप्सूल लेकर घर गया. पत्नी को शक न हो, इसलिए ओरिजनल कैप्सूल अपनी मां और सल्फास वाला पत्नी को खिला दिया. इसके बाद घर से किसी काम का बहना बनाकर निकल गया. इस दौरान कुछ देर में ही पूजा की तबीयत खराब होने लगा और रात होते ही दम तोड दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए तकनीकी अनुसंधान किया गया और घटना के सभी आरोपित पति विक्की कुमार, प्रेमिका पूनम कुमारी एवं ग्रामीण चिकित्सक ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि विक्की कुमार का मानपुर में निजी स्कूल में पढ़ाने के दौरान पूनम से प्रेम प्रसंग रहा. इस दौरान पूनम के माता-पिता ने उसका विवाह कहीं और कर दिया. इसके बाद विक्की जनकपुर मुहल्ले के दिनकर घाट की रहने वाली पूजा कुमारी से प्रेम करने लगा और 2014 में परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज विवाह कर लिया. इसके बाद उसका एक बेटा भी है. इधर पूजा से विवाह करने के बाद भी पुरानी प्रेमिका पूनम से हमेशा संपर्क बनाये रखा. अंत में पूनम के पति ने इस नाजायज रिश्ते की भनक लगने के बाद उसे छोड़ दिया. इसके बाद पूनम एवं विक्की की नजदीकियां और अधिक बढ़ गयीं. इधर 2020 में पूनम कुमारी से विक्की ने कोर्ट मैरेज कर लिया और एक बच्चा भी हुआ. इस बात पर पहली पत्नी पूजा विक्की से नाराज रहने लगी और नाजायज संबंध का अक्सर विरोध करती थी. मृतका के भाई राजा कुमार के लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel