15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव विद्यार्थी चेहरों पर मुस्कान के साथ सीयूएसबी परिसर में दाखिल

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ शुरू

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ शुरू

नव प्रवेशित यूजी व पीजी के विद्यार्थियों को विभाग के विजन, मिशन व शैक्षणिक दृष्टिकोण से कराया गया परिचित

वरीय संवाददाता, बोधगया.

सीयूएसबी में 23 स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का ”दीक्षारंभ” सोमवार को छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ शुरू हो हुआ. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में एग्रीकल्चर, लॉ एंड गवर्नेंस, टीचर एजुकेशन, फार्मेसी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, भारतीय भाषाएं (हिंदी), इंग्लिश, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज, हिस्टॉरिकल स्टडीज, इकनोमिक स्टडीज, साइकोलॉजिकल साइंसेज, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजिकल स्टडीज, कंप्यूटर साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिक्स, मास कम्युनिकेशन, जियोग्राफी, जियोलॉजी और स्टेटिस्टिक्स जैसे विभिन्न विभागों में छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुलपति प्रो केएन सिंह ने शैक्षणिक सत्र के पहले दिन परिसर में बड़ी संख्या में छात्रों के आने पर प्रसन्नता व्यक्त की. कुलपति ने कहा कि सीयूएसबी ने लगभग 900 सीटों वाले 23 स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे और लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं, जो सीयूएसबी के शैक्षणिक उत्कृष्टता के दृष्टिकोण को दर्शाता है.

नये विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत

पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि अभिविन्यास कार्यक्रम नये बैच के विद्यार्थियों का स्वागत करने और उन्हें विभाग और विश्वविद्यालय दोनों के शैक्षणिक वातावरण, पाठ्यक्रम संरचना व संस्थागत लोकाचार से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. पहले दिन उच्च शिक्षा प्राप्त करके एक शानदार करियर बनाने के सपने के साथ नव प्रवेशित विद्यार्थी चेहरों पर बड़ी मुस्कान के साथ सीयूएसबी परिसर में दाखिल हुए. विद्यार्थियों के माता-पिता और अभिभावक भी पहले दिन अपने बच्चों के साथ परिसर में आये. आरंभ में विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों ने नये विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सहज महसूस कराया गया. परिचय सत्र के बाद विद्यार्थियों का अपने-अपने विभाग में औपचारिक परिचय कराया गया. विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ अपने व्यक्तिगत विवरण व भविष्य की आकांक्षाओं को साझा किया. विभागाध्यक्षों ने नव प्रवेशित स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को विभाग के विजन, मिशन और शैक्षणिक दृष्टिकोण से परिचित कराया. नये विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति, मूल्यांकन प्रक्रिया आदि की विस्तृत रूपरेखा बतायी गयी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक व पाठ्येतर संसाधनों यथा पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर केंद्र, खेलकूद व छात्र सहायता सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि गुरुवार तक का पूरा सप्ताह नये विद्यार्थियों के ” दीक्षारंभ” कार्यक्रम के लिए समर्पित है, जिसमें विभागीय अभिविन्यास व अपने परिसर को जाने, रैगिंग विरोधी दिवस और नशा विरोधी घोषणा दिवस, खेल अभिविन्यास, पुस्तकालय अभिविन्यास, आइसीटी और स्वास्थ्य अभिविन्यास आदि गतिविधियां शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel