परैया. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली मोरहर नदी की दोनों शाखाओं में पानी आने से ग्रामीण व किसानों में खुशी का माहौल है. अपर व लोअर मोरहर के किनारे बसे दर्जनों गांव में भयंकर जल समस्या बनी हुई थी. ग्रामीणों के घर के चापाकल व पंपिंग सेट बंद पड़े थे. नदी में पानी आने से जलस्तर बढ़ने के साथ साथ खेती में पटवन की समस्या भी दूर होगी. परसावां निवासी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख व किसान श्रीकांत सिंह के अनुसार परैया के दर्जनों गांव नदी तट पर बसे हैं, जहां लेयर जाने से पीने का पानी तक उपलब्ध नही है. नदी में पानी आने से जलस्तर सुधरेगा. साथ ही नहर व पइन से पानी अन्य गांव व कस्बों तक भी पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

