गया जी. छठ पर्व समाप्त होने के बाद भी गया रेलवे स्टेशन से खुलने और गुजरने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. इससे रेल यात्रियों को सफर करने में भारी परेशानी हो रही है. त्योहार के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थलों पर लौटते हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिलने से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेल सूत्रों के मुताबिक, गया से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व अन्य महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 80-100 से ऊपर है. यात्रियों को आरएसी टिकटों पर भी यात्रा करनी पड़ रही है. भीड़ इतनी है कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक ट्रेनों या रूट्स का चयन करें और पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी लाभ उठाएं गया स्टेशन पर सुरक्षा और यात्री सुविधाएं बढ़ायी गयी है.
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में नो-रूम
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में अलग-अलग तिथियों में नो-रूम के साथ-साथ वेटिंग की लंबी लिस्ट है. गया से जयपुर जानेवाले रेलयात्रिों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में काफी वेटिंग की लंबी लिस्ट है. इस कारण यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन ट्रेनों में सीटें फुल
महाबोधि एक्सप्रेस. जोधपुर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व नीलांचल एक्सप्रेस.
चलायी जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03379 धनबाद से लोकमान्य तिलक के बीच दो दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से रात में 11 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03311 धनबाद से चंडीगढ़ के बीच 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को धनबाद से रात में 11.50 बजे खुलेगी.
गाड़ी यंख्या 03677 धनबाद से गोरखपुर के बीच 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से रात 08.45 बजे खुलेगी.गाड़ी संख्या 03309 धनबाद से दिल्ली के बीच 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को धनबाद से सुबह 10.10 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 04455 धनबाद से नयी दिल्ली के बीच दो दिसंबर तक प्रतिदिन धनबाद से सुबह 04.00 बजे खुलेगी.गाड़ी संख्या 09040 धनबाद से उधना के बीच 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से रात 11.50 बजे खुलेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

