7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : राज्य के सभी प्रमंडलों में वेजफेड यूनियन बनेगी

Gaya News : शनिवार को गया जिला परिषद सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में मगध प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक-सह सहकारी समितियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गया जी. शनिवार को गया जिला परिषद सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में मगध प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक-सह सहकारी समितियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बैठक में पैक्स, व्यापार मंडल, मत्स्यजीवी, शहद उत्पादक, बुनकर, सब्जी प्रसंस्करण समितियों समेत विभिन्न सहकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमंडल स्तर के सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वर्तमान में गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ₹2425 प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग राज्य के सभी प्रखंडों में पीभीसीएस और सभी प्रमंडलों में वेजफेड यूनियन का गठन करेगा. अब तक राज्य में चार वेजफेड यूनियन बन चुके हैं. प्रत्येक प्रखंड में ₹1.14 करोड़ की लागत से पीभीसीएस अवसंरचना का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें कोल्ड स्टोरेज भी शामिल होगा. साथ ही सहकारी बैंकों द्वारा पीभीसीएस को ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री ने बताया कि पैक्सों के लिए 72 लाख रुपये की लागत से 1000 टन क्षमता वाले गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 50% अनुदान दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, भारत सरकार की योजना के तहत विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें 33% अनुदान मिलेगा.

प्रमुख योजनाओं की जानकारी और चौपालों का आयोजन

डॉ. कुमार ने बताया कि जून माह में सभी पैक्सों में ‘सहकार चौपाल’ का आयोजन किया जायेगा, जहां सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इनमें शामिल मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र, पीएमकेएसके व अन्य फेडरेशन और संगठनों का गठन. बिहार में सहकारिता विभाग के अंतर्गत मखाना बोर्ड, बुनकर संघ, मधुमक्खी पालक फेडरेशन, मत्स्यजीवी संघ (कॉनफेड की तर्ज पर) का गठन किया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

सहकारिता को सशक्त बनाने की पहल

मंत्री ने संयुक्त निबंधक एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से पैक्स प्रतिनिधियों और सहकारी बैंकों के साथ बैठकें करें और ज़मीनी स्तर पर सहायता सुनिश्चित करें.

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एडिशनल रजिस्ट्रार-सह-प्रबंध निदेशक वेजफेड प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक विजय कुमार सिंह, डीसीसीबी के प्रबंध निदेशक निकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार, मगध प्रमंडल के सभी ज़िलास्तरीय अधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel