बोधगया. प्लस टू कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, बोधगया में बुधवार को सर्वाइकल कैंसर के बचाव को लेकर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया. इसके तहत कुल 111 छात्राओं को टीका दिया गया. इस टीकाकरण में स्कूल के प्राध्यापक अभिषेक कुमार का सहयोग अच्छा रहा. टीकाकरण से पूर्व ही शिक्षक अभिषेक कुमार ने बच्चों के सभी अभिभावकों के साथ बैठक कर टीका के महत्व के बारे में जानकारी दी थी. इस टीकाकरण में यूनिसेफ के बीएमसी मुकेश कुमार, आरबीएसके मो डॉ इबरार अहमद, फार्मासिस्ट श्यामा रानी, एएनएम मंती कुमारी, पिंकी कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

