22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानीय शासन की जमीनी कार्यप्रणाली से विद्यार्थी अवगत

राजनीति विज्ञान विभाग व लोक प्रशासन विभाग के छात्रों के लिए फील्ड अध्ययन आयोजित

राजनीति विज्ञान विभाग व लोक प्रशासन विभाग के छात्रों के लिए फील्ड अध्ययन आयोजित फोटो- गया बोधगया- 211- फील्ड अध्ययन में शामिल एमयू के स्टूडेंट्स व अधिकारी. वरीय संवाददाता, बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग व लोक प्रशासन विभाग की ओर से संचालित स्थानीय शासन एवं पंचायती राज संस्थाओं पर सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए गुरुवार को फील्ड अध्ययन आयोजित किया गया. फील्ड वर्क के अंतर्गत छात्रों का उद्देश्य स्थानीय शासन की संरचना, कार्यप्रणाली, वित्तीय एवं कार्मिक व्यवस्था, नागरिक सेवाओं की स्थिति और नीतिगत निर्णय प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझना था. इस कार्यक्रम में छात्रों ने जलापूर्ति, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास, आर्थिक प्रगति तथा गरीबी उन्मूलन जैसे विषयों पर चर्चा की. इस संवादात्मक सत्र में बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, वेस्ट मैनेजमेंट एवं सिटी सैनिटेशन नोडल अधिकारी दीप्ति लक्ष्मी तथा सिटी प्लानिंग नोडल अधिकारी रेशमा विशेष रूप से उपस्थित रहीं. उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए स्थानीय प्रशासन की विभिन्न योजनाओं, चुनौतियों और नवाचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष, सहायक प्राध्यापक एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ दिव्या मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel