गया जी. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया-कोडरमा रेलखंड पर एक विशेष अभियान चलाकर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले अमित कुमार व वेंकटेश कुमार के रूप में की गयी है. दोनों युवक दोस्त हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक सुशील कुमार के साथ आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता, आरक्षी राम बाबू यादव और आरक्षी पूरण चंद्र मीना सहित अन्य जवानों के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के पास दो युवकों को जाते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जांच की तो बैग से 60 बोतल अलग-अलग कंपनियों की विदेशी शराब पायी गयी. पुलिस ने मौके पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

