शेरघाटी. शहर के गोला बाजार रोड पर जीएनएम सुमन कुमारी से करीब दो लाख रुपये के आभूषण ठगने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपित उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले रफाकत हुसैन और सरताज हैं. इनके पास से नौ हजार रुपये और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस के अनुसार घटना में कुल चार युवक शामिल थे, जिन्होंने महिला को डरा-धमकाकर और भावनात्मक बातों में उलझाकर उसके जेवर उतरवाये. तीसरा आरोपित झपट्टा मारकर थैली लेकर फरार हो गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिलाओं को झांसा देकर आभूषण ठगना उनका पेशा है. पुलिस दो फरार साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, जबकि दूसरे को पुलिस ने पीछा कर चेरकी के पास से पकड़ा. इससे पहले भी ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

